- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Enco Buds 3 Pro जल्द होगा...
आगामी ईयरबड्स: Oppo Enco Buds 3 Pro जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म किया डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

- इनमें 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं
- कुल 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे
- डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही मलेशिया में अपने नए ईयरबड्स एन्को बड्स 3 प्रो (Enco Buds 3 Pro) लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन, आगामी ईयरबड्स की डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफकेशन की पुष्टि जरूर कर दी है। जिसके अनुसार, इनमें 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं और ये कुल 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन ईयरबड्स से जुड़ी अन्य डिटेल...
Oppo Enco Buds 3 Pro की लॉन्च डेट?
कंपनी ने ओप्पो एन्को बड्स 3 प्रो के जल्द ही मलेशिया में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी है। एक पोस्ट में इन ईयरबड्स की पुष्टि की गई है। आधिकारिक लिस्टिंग से कलर ऑप्शन का पता चलता है। इन ईयरबड्स को ग्लेज व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे रंगों में पेश किया जाएगा। हालांकि, पोस्ट में लॉन्च डेट का जिक्र नहीं है।
Oppo Enco Buds 3 Pro की डिजाइन
इन ईयरबड्स में पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलती है और इनमें गोल किनारों वाले रेक्टेंगल चार्जिंग केस मिलता है। ओप्पो एन्को बड्स 3 प्रो में 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं और ये छह कस्टमाइज करने योग्य EQ बैंड प्रदान करते हैं। एन्को मास्टर मोड में क्लियर वोकल्स, बास बूस्ट और ओरिजिनल साउंड प्रीसेट शामिल हैं।
ओप्पो एन्को बड्स 3 प्रो इयरबड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 560mAh की सेल है। कंपनी के अनुसार, केस के साथ, ईबरबड्स 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेंगे और केवल ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। जबकि, 10 मिनट के क्विक चार्ज से चार घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया जाता है।
ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं जिसमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्ट शामिल है। ईयरबड्स को सीधे Google AI असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसके अलावा यह गूगल फास्ट पेयरिंग को भी सपोर्ट करते हैं। वहीं धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग मिलती है।
Created On :   8 March 2025 1:00 PM IST