न्यू स्मार्टफोन: Oppo A3x मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर और 5100mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo A3x मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर और 5100mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा
  • भारत में शुरुआती कीमत 12,499 रुपए रखी गई है
  • 120Hz रिफ्रेश वाली 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपनी A सीरीज का नया हैंडसेट ए3एक्स 5जी (A3x 5G) लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 15000 रुपए से कम कीमत में बाजार में उतारा है। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर और 5,100mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo A3x स्मार्टफोन स्टारी पर्पल, स्पार्कल ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 7 अगस्त से Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Oppo A3x 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 12,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इसका 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।

Oppo A3x 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि HD+ रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। वहीं इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

स्मार्टफोन ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Oppo A3x 5G को पावर देने के लिए 5,100mAh की बैटरी है, जो 45watt सुपरVOOC फ्लैश चार्ज के साथ आती है। ओप्पो A3x 5G मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस है, जो गिरने और गिरने पर भी सुरक्षित रहता है।

Created On :   2 Aug 2024 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story