- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo A3 Pro भारत में मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Oppo A3 Pro भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है
- 45W चिर्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी है
- फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपनी ए-सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ओप्पो ए3 प्रो (Oppo A3 Pro) है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 45W चिर्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी दी गई है।
यह फोन ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि, Oppo A3 Pro को चीन में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसके भारतीय वेरिएंट में कई सारे बदलाव किए गए हैं। जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Oppo A3 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए तय की गई है। इसे दो कलर ऑप्शन मूनलाइट पर्पल और स्टाररी ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo A3 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1604 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है और यह 1,000nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इस हैंडसेट में कई AI-सपार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन Android 14-आधारित ColorOS 14 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। Oppo A3 Pro को पावर देने के लिए 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   22 Jun 2024 4:49 PM IST