आगामी स्मार्टफोन: Oppo A3 जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर आया नजर

Oppo A3 जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर आया नजर
  • लिस्टिंग से इस फोन की इमेज सामने आई है
  • फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी मिले हैं
  • इसे Oppo A3 Pro से नीचे रखा जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हाल ही में इसे मॉडल नंबर PJT110 के साथ चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। ​माना जा रहा है कि, यह फोन ओप्पो ए3 (Oppo A3) है। लिस्टिंग से इस फोन की इमेज सामने आई है। इसके अलावा फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी यहां दी गई है। लेकिन, फोन का नाम यहां बताया गया है।

वहीं संभावित नाम को लेकर मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, इस फोन को Oppo A3 Pro स्मार्टफोन से नीचे रखा जा सकता है, जिसे इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। फिलहाल, जानते हैं Oppo A3 से जुड़ी डिटेल के बारे में...

Oppo A3 के संभावित स्पेसिफिकेशन

चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए फोन को लेकर कहा गया है कि, Oppo PJT110 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जो कि फुल HD + रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। वहीं इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। जबकि, सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8GB /12GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलेगी।

Oppo A3 Pro के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, Oppo A3 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080 x 2412 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप में पहला 64 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

यह फोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर रन करता है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज विकल्प के साथ तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसमें Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) प्रोसेसर मिलता है। जबकि, फोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   25 April 2024 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story