आगामी स्मार्टवॉच: OnePlus Watch 3 का टीजर हुआ जारी, लॉन्च डेट और बैटरी लाइफ का खुलासा हुआ

OnePlus Watch 3 का टीजर हुआ जारी, लॉन्च डेट और बैटरी लाइफ का खुलासा हुआ
  • स्मार्टवॉच दो स्ट्रैप विकल्प के साथ आएगी
  • ग्लोबल मार्केट में 18 फरवरी को लॉन्च होगी
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर दिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम​ डिवाइस बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर के अनुसार, कंपनी वनप्लस वॉच 3 (OnePlus Watch 3) को लॉन्च करने वाली है। यहां स्मार्टवॉच की ग्लोबल लॉन्च डेट के साथ ही डिजाइन और बैटरी लाइफ का खुलासा भी किया गया है।

टीजर के अनुसार, स्मार्टवॉच कम से कम दो स्ट्रैप विकल्प के साथ आएगी। हालांकि, भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस वॉच से जुड़ी अन्य डिटेल...

OnePlus Watch 3 की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल

वनप्लस वॉच 3 ग्लोबल मार्केट में 18 फरवरी की सुबह 8 बजे या दोपहर 1 बजे GMT (शाम 6:30 बजे) लॉन्च होगी। स्मार्टवॉच अमेरिका, कनाडा और यूरोप के अन्य बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आगामी वियरेबल के आधिकारिक वेबपेज पर वॉच के डिजाइन का खुलासा किया गया है। इसे दो स्ट्रैप ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में टीज किया गया है।

वनप्लस ने पुष्टि की है कि वॉच 3 अपने पिछले मॉडल की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी, लेकिन अब यह बैटरी लाइफ बचाने में मदद करने के लिए एक नए BES2800MCU चिप के साथ आएगी।

इसके अलावा वनप्लस वॉच 3 में सिलिकॉन कार्बन बैटरी तकनीक मिलेगी (बिल्कुल वनप्लस 13 की तरह), जिससे बैटरी की क्षमता 500mAh से बढ़कर 631mAh हो गई है। कंपनी का दावा है कि वॉच 3 पिछले साल के 100 घंटों की तुलना में 120 घंटे की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करेगी।

वनप्लस ने पुष्टि की है कि वॉच 3 में सैफायर क्रिस्टल और टाइटेनियम बेजल होगा। वहीं OnePlus Watch 3 लैंडिंग पेज पर रजिस्टर करने वाले ग्राहक डिवाइस की कीमत पर EUR 80 (लगभग 7,200 रुपए) तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही उन्हें OnePlus 13 या OnePlus Watch 3 भी मुफ्त जीतने का मौका मिल सकता है।

Created On :   11 Feb 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story