- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus Pad 2 की भारत में लॉन्च से...
आगामी टैबलेट: OnePlus Pad 2 की भारत में लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, प्रमुख स्पेसफिकेशन भी आए सामने
- वनप्लस पैड 2 की अधिकतम MRP 47,999 रुपए होगी
- इसे 45,999 रुपए में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है
- टैबलेट में 12.1-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम गैजेट बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां हम बात कर रहे हैं वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) की। जिसके आधिकारिक लॉन्च से पहले कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं, वहीं अब इसकी भारतीय कीमत में भी लीक हो गई है।
लीक के अनुसार, वनप्लस पैड 2 पिछले साल के वनप्लस पैड की तुलना में अधिक कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं इस टैबलेट को स्टाइलो 2 स्टाइलस और स्मार्ट कीबोर्ड के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। आइए जानते हैं इसकी लीक कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में...
वनप्लस पैड 2 की भारत में लीक कीमत
टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक्स पर वनप्लस पैड 2 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके कथित बॉक्स इमेज भी पोस्ट की है। लीक से पता चलता है कि वनप्लस पैड 2 की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) 47,999 रुपए होगी, जबकि इसे 45,999 रुपए में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा, स्मार्ट कीबोर्ड और स्टाइलो 2 स्टाइलस की कीमत क्रमशः 11,999 रुपए और 5,000 रुपए बताई गई है। बॉक्स की तस्वीरों से संकेत मिलता है कि टैबलेट का माप 268.6x195x65 मिमी और वजन 584 ग्राम होगा।
वनप्लस पैड 2 के लीक स्पेसिफिकेशन
इस आगामी टैबलेट में 12.1-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है, जो कि 3K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगी। लीक की मानें तो इसमें वनप्लस पैड 2 को Android 14-आधारित OxygenOS 14 के साथ पेश किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि वनप्लस पैड 2 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। वहीं इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 9,510mAh की बैटरी होगी, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कब होगा लॉन्च
आपको बता दें कि, वनप्लस पैड 2 को 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। जिसमें वनप्लस नॉर्ड 4, बड्स 3 प्रो और वॉच 2आर जैसे डिवाइस भी पेश किए जाएंगे।
Created On :   15 July 2024 1:12 PM IST