वनप्लस स्मार्टफोन: OnePlus Nord CE 4 Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बीआईएस प्रमाणन मिला

OnePlus Nord CE 4 Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, बीआईएस प्रमाणन मिला
  • स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है
  • सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 5,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन ​बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) भारत में जल्द अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट (OnePlus Nord CE 4 Lite) है। हाल ही में इस फोन को भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification) प्राप्त हुआ है। बता दें कि, नॉर्ड सीरीज का यह हैंडसेट पहली बार पिछले हफ्ते ऑनलाइन सामने आया था।

माना जा रहा है कि, वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite) का सक्सेसर होगा। जिसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स ऑफर कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस Nord CE 4 Lite की लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी जानकारी...

सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टिपस्टर संजू चौधरी (@saanjjjuuu) ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। जिसमें कथित तौर पर बीआईएस साइट पर वनप्लस फोन की लिस्टिंग को देखा जा सकता है। फोन का मॉडल नंबर CPH2619 है, जिसे वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

कितनी होगी कीमत

टिपस्टर ने वनप्लस के आगामी हैंडसेट की कीमत को लेकर भी जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट को भारत में 20,000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नोर्ड CE 4 लाइट को लेकर अब तक कई सारे लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा और मल्टी टास्टिंग के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है।

Created On :   6 May 2024 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story