- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 13 में मिलेगी 6,000mAh की...
अपकमिंग स्मार्टफोन: OnePlus 13 में मिलेगी 6,000mAh की बैटरी, टिप्सटर का दावा 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा
- 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है
- 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी
- स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने नए हैंडसेट को लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर बीते दिनों से लगातार नए लीक सामने आ रहे हैं। वहीं कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने हाल ही में फोन की फ्रंटल फोटो को टीज किया है। यहां हम बात कर रहे हैं वनप्लस 13 (OnePlus 13) की, जिसे इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च किया जाएगा।
फिलहाल, एक टिप्सटर ने दावा किया है कि वनप्लस 13 को वर्तमान मॉडल वनप्लस 12 की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि, यह इसकी फास्ट-चार्जिंग कैपेसिटी में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा और क्या जानकारी है, इस हैंडसेट के बारे में? आइए जानते हैं...
OnePlus 13 के लीक स्पेसिफिकेशन
इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) का दावा है कि, इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट रहेगा। टिपस्टर का कहना है कि, इस आगामी हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दिए जाने की संभावना है।
आपको बता दें कि, हाल ही में वनप्लस चाइना के अध्यक्ष ली जी लुइस ने वनप्लस 13 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसके होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन का खुलासा किया गया है। वहीं एक नए लीक के अनुसार, OnePlus 13 में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच की LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी।
लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ 24GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। यही नहीं, लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का LYT-808 मुख्य कैमरा शामिल है।
Created On :   3 Oct 2024 3:15 PM IST