- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वनप्लस 12 आर की पहली से शुरू, फ्री...
स्मार्टफोन बिक्री: वनप्लस 12 आर की पहली से शुरू, फ्री मिल रहा है बड्स जेड 2, बैंक ऑफर्स भी हैं शानदार
- वनप्लस 12आर दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए है
- 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस ने 23 जनवरी को दिल्ली में स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ इवेंट में अपने प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 12 की घोषणा की थी। इस सीरीज में दो हैंडसेट वन प्लस 12 (OnePlus 12) और वन प्लस 12 आर (OnePlus 12R) शामिल हैं। इनमें से आज दोपहर 12 बजे से OnePlus 12R की पहली सेल शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि, वनप्लस 12आर दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए है, जबकि 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं सेल ऑफर और इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...
सेल ऑफर
फोन की बिक्री शुरू होने के पहले 12 घंटों के भीतर वनप्लस 12आर के लिए ऑर्डर देने वाले ग्राहकों के लिए वनप्लस बड्स ज़ेड2 फ्री दिए जा रहे हैं। इनकी कीमत 4,999 रुपए है। कंपनी का यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि आप वनप्लस 12आर को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड या वनकार्ड का उपयोग करके खरीदते हैं, तो स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा वनप्लस 12आर की खरीद पर, ग्राहक 2,250 रुपए तक का जियो प्लस की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें 599 रुपए के पोस्टपेड प्लान पर प्रति बिलिंग साइकल 150 रुपए की छूट जैसे लाभ शामिल हैं। वनप्लस 12आर को लिंक करने पर आरसीसी लिंक्ड डिवाइस बेनिफिट्स में वनप्लस ऑडियो के लिए 1,200 रुपए और वनप्लस पैड के लिए 3,000 रुपए तक का कूपन भी मिलेगा।
यही नहीं, वनप्लस वनप्लस 12आर की खरीद पर प्रोटेक्शन प्लान पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को Google One का छह महीने का सब्सक्रिप्शन और YouTube प्रीमियम का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वनप्लस आर स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है। इसमें 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है।
Created On :   6 Feb 2024 1:06 PM IST