​न्यू स्मार्टफोन: Nothing Phone 3a स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3a स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच डिस्प्ले है
  • 50-मेगापिक्सल का सोनी 1/2.74-इंच का टेलीफोटो सेंसर है
  • 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्ल पेई के नेतृत्व वाली टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज फोन 3ए (Phone 3a) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कुल दो मॉडल नथिंग फोन 3a (Nothing Phone 3a) और फोन 3a प्रो (Phone 3a Pro) को पेश किया गया है। इस सीरीज में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट अपग्रेडेड ग्लिफ इंटरफेस के साथ आते हैं जिसमें 26 अलग-अलग कस्टमाइजेबल जोन के साथ-साथ नई रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड हैं। ​

फिलहाल, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं वेनिला मॉडल नथिंग फोन 3ए (Nothing Phone 3a) के बारे में, जिसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Nothing Phone 3a की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 22,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है।

Nothing Phone 3a की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल, गेमिंग मोड में 1,000 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 2,160 हर्ट्ज पीडब्लूएम फ्रीक्वेंसी, और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग 1/1.57-इंच का मुख्य सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर और तीसरा 50-मेगापिक्सल का सोनी 1/2.74-इंच का टेलीफोटो सेंसर है जिसमें EIS, 2x ऑप्टिकल, 4x इन-सेंसर और 30x डिजिटल जूम का सपोर्ट है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर नथिंगओएस 3.1 स्किन के साथ आता है। फोन को तीन साल तक ओएस अपग्रेड और चार साल तक सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB रैम के साथ 4एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 दिया गया है।

इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। वहीं फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये फोन 19 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत और 56 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता हैं। सुरक्षा के लिए ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं और धूल और छींटों से बचने के लिए इन्हें IP64 रेटिंग दी गई है।

Created On :   5 March 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story