आगामी नथिंग फोन: Nothing Phone 3a सीरीज भारत में होगी तैयार, कंपनी ने की घोषणा

Nothing Phone 3a सीरीज भारत में होगी तैयार, कंपनी ने की घोषणा
  • चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाएगा नथिंग फोन
  • फर्म के कर्मचारियों में 95 प्रतिशत महिलाएं हैं
  • दुनिया भर में 7 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्ल पेई के नेतृत्व वाली टेक कंपनी नथिंग (Nothing) अगले महीने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज नथिंग फोन 3ए (Phone 3a) को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि, इस सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग अब भारत में ही होगी। बता दें कि, नई सीरीज के फोन बीते साल पेश किए गए नथिंग फोन 2ए लाइनअप (Phone 2a Series) की जगह लेंगे। आइए जानते हैं इस घोषणा और आगामी फोन से जुड़ी जानकारी...

कहां होगी मैन्युफैक्चरिंग?

कंपनी के अनुसार, नथिंग फोन 3ए सीरीज को भारत में चेन्नई स्थित इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यहां 500 से अधिक कर्मचारी हैं, और फर्म के कर्मचारियों में 95 प्रतिशत महिलाएं हैं। नथिंग का कहना है कि इसने दुनिया भर में 7 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं और हाल ही में इसने लाइफटाइम रेवेन्यू में 1 बिलियन डॉलर का मील का पत्थर पार किया है। वर्तमान में इसके देश भर में 7,000 रिटेल स्टोर और 300 सर्विस सेंटर हैं।

स्मार्टफोन बाजार में कितनी वृद्धि

रिसर्च के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार, नथिंग ने 2024 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में 577% साल-दर- साल वृद्धि दर्ज की, जिसका प्रमुख कारण फोन (2a) सीरीज और उसकी सब-ब्रांड सी एम एफ बाय नथिंग (CMF by Nothing) की बढ़ती मांग रही।

कंपनी के पास बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में पांच एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर के साथ ही पांच प्रायोरिटी हेल्प डेस्क और 300 मल्टी-ब्रांड सर्विस सेंटर हैं। इसके अलावा, नथिंग की रिटेल उपस्थिति भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले साल की शुरुआत से इसके 2,000 स्टोर्स की संख्या बढ़कर अब 7,000 स्टोर्स हो चुकी हैं। जो कि इसकी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

Created On :   10 Feb 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story