- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nothing Phone 3a, 3a Pro की बिक्री...
सेल ऑफर: Nothing Phone 3a, 3a Pro की बिक्री हुई शुरू, जानिए कीमत, ऑफर और फीचर्स

- 2,000 रुपए की बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं
- 3,000 रुपए तक एक्सचेंज छूट दी जा रही है
- हालांकि, कंपनी द्वारा कुछ शर्तें रखी गई हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने बीते सप्ताह भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन नथिंग फोन 3a (Nothing Phone 3a) और फोन 3a प्रो (Phone 3a Pro) को लॉन्च किया था। वहीं 11 मार्च से इन दोनों हैंडसेट की सेल शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन्स को ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स, क्रोमा और भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोरों से खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान दोनों ही फोन पर शानदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, ऑफर और फीचर्स...
Nothing Phone 3a और 3a Pro की कीमत
Phone 3a की भारत में शुरुआती कीमत 22,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है। वहीं 3a Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए तय की गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए रखी गई है।
डिस्काउंट और बैंक ऑफर
बेस वेरिएंट को पहली सेल में 19,999 रुपए तक कम कीमत में अपना बनाया जा सकता है। सेल में, खरीदार HDFC बैंक कार्ड, IDFC बैंक कार्ड या वनकार्ड का उपयोग करके 2,000 रुपए की बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। नथिंग पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपए की अतिरिक्त छूट दे रहा है। पहले दिन की बिक्री के लिए, फ्लिपकार्ट एक गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम पेश कर रहा है। हालांकि, यह ऑफर सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए नहीं हैं। यहां कंपनी द्वारा कुछ शर्तें रखी गई हैं।
Nothing Phone 3a और 3a Pro के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 3a Pro में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग 1/1.56 इंच प्राइमरी रियर सेंसर है जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ 2x इन सेंसर जूम है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी 1/1.95 इंच पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है।
जबकि, 3a में समान अल्ट्रावाइड शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसके साथ ही OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग 1/1.57-इंच मेन सेंसर और साथ ही 50-मेगापिक्सल का सोनी 1/2.74-इंच टेलीफोटो सेंसर, और EIS, 2x ऑप्टिकल, 4x इन-सेंसर और 30x डिजिटल जूम के लिए सपोर्ट है। हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 32-मेगापिक्सल का सेंसर है।
दोनों फोन एंड्रॉइड 15 पर नथिंगओएस 3.1 स्किन के साथ आते हैं। है। फोन में 8GB रैम के साथ 4एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 दिया गया है। इनमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On : 11 March 2025 6:52 AM