अपकमिंग स्मार्टफोन: Nothing Phone 3 साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च, लीक हुई कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3 साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च, लीक हुई कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन
  • इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 40,000 रुपए हो सकती है
  • इस फोन में नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा
  • आने वाला स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 का सक्सेसर होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी नथिंग (Nothing) ने हाल ही में भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 ए (Nothing Phone 2a) लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में ही बनाया गया, जिसके चलते इसकी कीमत कंपनी के पहले हैंडसेट के मुकाबले कम है। ऐसे में इस स्मार्टफोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब खबर है कि, कंपनी अपने आगामी हैंडसेट यानि कि नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3) पर काम कर रही है।

नथिंग अपने नेक्स्ट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में भारत में Nothing Phone 2a के नए वेरिएंट के लिए एक अनौखी पहल की है। जिसके तहत नथिंग फोन यूजर्स अब खुद से डिजाइन कर कंपनी के साथ स्मार्टफोन बना सकेंगे, इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। फिलहाल, जानते हैं आगामी फोन के बारे में...

Nothing Phone 3 की लीक रिपोर्ट

नथिंग की ओर से आने वाले इस आगामी स्मार्टफोन की फिलहाल, कंपनी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, कंपनी के लॉन्च पैटर्न के सामने आने के बाद इसे जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना बढ़ गई है। वहीं हाल ही में इसके कुछ प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन सामने आई है। साथ ही लीक रिपोर्ट में इसकी कीमत को लेकर भी दावा किया गया है।

91मोबाइल्स हिंदी की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, नथिंग फोन 3 को करीब 40,000 रुपए की कीमत में ग्लोबल मार्केट और भारत में 45,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone 3 में नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि, क्वालकम के इस प्रोसेसर को कंपनी ने बीते महीने ही पेश किया है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी लीक रिपोर्ट में नहीं दी गई है।

Created On :   2 April 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story