आगामी स्मार्टफोन: Nothing Phone (2a) Plus डाइमेंशन 7350 प्रो के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Nothing Phone (2a) Plus डाइमेंशन 7350 प्रो के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
  • प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी टीजर के माध्यम से शेयर की है
  • नथिंग फोन 2ए प्लस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो SoC मिलेगा
  • नथिंग फोन 2ए प्लस में 12 जीबी रैम होने की भी पुष्टि की गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्ल पेई के नेतृत्व वाला यूके ब्रांड नथिंग (Nothing) बाजार में अपना नया हैंडसेट फोन 2a प्लस (Nothing Phone 2a Plus) लॉन्च करने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और यह 31 जुलाई को भारतीय बाजा में उतारा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस हैंडसेटसे जुड़ी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी टीजर के माध्यम से शेयर की है।

कंपनी ने इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले चिपसेट का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, फोन में एक नया मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर होगा और इसमें 12 जीबी रैम भी होगी। नथिंग फोन 2ए प्लस में नथिंग फोन 2ए के मुकाबले अपग्रेड होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य अपडेट के बारे में...

Nothing Phone 2a Plus के टीजर में क्या खास

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नए पोस्ट में पुष्टि की है कि नथिंग फोन 2ए प्लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो SoC पर काम करेगा। 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ, नए हैंडसेट के बारे में दावा किया गया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो द्वारा संचालित नथिंग फोन 2ए की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत तेज प्रदर्शन प्रदान करेगा।

नथिंग फोन 2ए प्लस में 12 जीबी रैम होने की भी पुष्टि की गई है। रैम बूस्टर तकनीक के साथ ऑनबोर्ड मेमोरी को लगभग 20 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड वाला माली-जी610 एमसी4 जीपीयू होगा, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह पिछले मॉडल से 30 प्रतिशत तेज है।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं ड्यूल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, पावर बैकअप के लिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   25 July 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story