- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट को...
मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट को Xiaomi देगी अपना ये सुपरफोन, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) खत्म हो चुका है और सभी देशों के एथलीट अपने-अपने देश वापस लौट आए हैं। इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को भारत का पहला स्वर्ण पदक (Gold medal) जीता। इसी के साथ भारत के पदकों की कुल संख्या सात हो गई। फिलहाल देश वापिसी पर सभी एथलिट का जमकर स्वागत हुआ है। वहीं मेडल जीतने वाले इन एथलीट के लिए कई कंपनियों ने खास तोहफे देने की घोषणा की है। इनमें स्मार्टफोन निर्माता शाओमी (Xiaomi) भी शामिल है।
शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने ओलंपिक 2020 में मेडल जीतने वाले सभी एथलीट को अपना सुपर स्मार्टफोन Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) गिफ्ट के रूप में देने का एलान किया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में...
Vivo Y53s भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कंपनी ने किया ट्वीट
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया, टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलिट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra दिया जाएगा। उन्होंने कहा, टोकन इन एथलीटों को "सपनों को पूरा करने और 1.3 बिलियन लोगों के आंखों में खुशी के आंसू लाने" के लिए धन्यवाद कहने का एक तरीका है
Mi 11 Ultra कीमत
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपए है। यह शाओमी का सबसे पावरफुल और महंगा हैंडसेट है। जो कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Mi 11 Ultra: स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की E4 AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1440x3200 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 67W वायर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के अनुसार इसकी बैटरी 36 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ यूजर्स को 55W का चार्जर मिलता है।
Created On :   10 Aug 2021 5:53 AM GMT