Redmi 8 भारत में 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Redmi 8 will be launched in India on October 9, know how much will be special
Redmi 8 भारत में 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत
Redmi 8 भारत में 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में Redmi 8 लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। जिससे पता चलता है कि यह ए​क बजट स्मार्टफोन होगा। इस फोन को 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में...

डुअल कैमरा
Mi.com की एक माइक्रोसाइट पर फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी गईं हैं। जिसके अनुसार इस फोन में एज डिटेक्शन और स्किन टोन मैपिंग जैसे एडवांस कैमरा फीचर्स मिलेंगे। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ये स्मार्टफोन Redmi 7 के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Redmi 8A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है

पावरफुल बैटरी
Redmi India के ट्वीट के अनुसार इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। बात करें डिस्प्ले की तो इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। ये फोन स्प्लैश प्रूफ होगा।

कीमत
इस फोन में कंपनी 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपडैगन 439 प्रोसेसर दे सकती है। स्मार्टफोन में बायर्स को एन्ड्रॉइड पाई आधारित MIUI 10 मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन को 8000 रुपए के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 


 

Created On :   8 Oct 2019 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story