- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- भारत में लॉन्च हुआ Realme X7 Max 5G...
भारत में लॉन्च हुआ Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन, इसमें है 50W फास्ट चार्जिंग और 64 MP कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने अपना बहुचर्चित हैंडसेट X7 Max 5G (एक्स7 मैक्स 5जी) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 50W फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसे तीन कलर ऑप्शन मर्करी सिल्वर, एस्टेरॉयड ब्लैक और मिल्की में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की बिक्री 4 जून से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 है। आइए जानते हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Bugatti ने लॉन्च कीं तीन शानदार स्मार्टवॉच, जानें इनकी खूबियां और कीमत
Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच वाली HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर है, जो कि अपर्चर f/1.8 के साथ आता है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO 7 5G स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है, आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 16 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
Created On :   31 May 2021 1:56 PM IST