Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और 48 MP कैमरा

Realme Narzo 30 5G launch, know price and features
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और 48 MP कैमरा
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी और 48 MP कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Realme (रियलमी) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Narzo 30 5G (नारजो 30 5जी) है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Dimensity 700 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। फिलहाल इसे की ग्लोबली लॉन्च किया गया है। 

Realme के सीईओ माधव सेठ के अनुसार, Realme Narzo 30 5G फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च Realme 8 5G स्मार्टफोन का री-ब्रांडेड मॉडल होगा। यही नहीं भारत में लॉन्च होने वाला Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन ग्लोबल वेरिएंट से अलग होगा।

WWDC 2021: Apple का इवेंट 7 जून से होगा शुरू 

Realme Narzo 30 5G की कीमत 
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 219 (करीब 19,400 रुपए) है। यह स्मार्टफोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

Realme Narzo 30 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसदी है। जबकि फोन में 600nits का पीक स्क्रीन ब्राइटनेस दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 
16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus TV 40Y1 बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ भारत में हुई लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी 
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   27 May 2021 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story