- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme ने लॉन्च किया 10000mAh का...
Realme ने लॉन्च किया 10000mAh का पावर बैंक, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह पावरबैंक 10,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह पावर बैंक क्लासिक ब्लू कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1299 रुपए रखी गई है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर realme.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है।
Canon ने लॉन्च किया ये धांसू कैमरा, इसके फीचर्स बना देंगे दीवाना
बता दें कि Realme पावर बैंक पहले से ही तीन अन्य कलर ऑप्शन्स ग्रे, रेड और यैलो में उपलब्ध है। Realme के अनुसार, इस पावरबैंक में 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया गया है। जिसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, आउटपुट ओवर करेंट प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर करेंट प्रोटेक्शन, इनपुट सर्ज प्रोटेक्शन, बैटरी टेम्परेचर प्रोटेक्शन, बैटरी ओवर चार्ज और ओवर डिस्चार्ज प्रोटेक्शनरिसेट प्रोटेक्शन आदि शामिल है।
Huawei Band 4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
बात करें फीचर्स की तो इससे एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं। पावर बैंक 18W की फास्ट आउटपुट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
Created On :   26 Jan 2020 6:37 AM GMT