OnePlus 8: इस कलर में आएगी OnePlus की नई सीरीज, कंपनी ने किया खुलासा

OnePlus 8 series will be available in Glacier Green, company revealed
OnePlus 8: इस कलर में आएगी OnePlus की नई सीरीज, कंपनी ने किया खुलासा
OnePlus 8: इस कलर में आएगी OnePlus की नई सीरीज, कंपनी ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की कंपनी OnePlus (वनप्लस) का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लगातार चर्चाओं में है। यहां हम बात कर रहे हैं OnePlus 8 Series (वनप्लस 8 सीरीज ) की, जो कि भारत में 14 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च की जाएगी। हाल ही में कंपनी के सीईओ Pete Lau ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट का खुलासा किया है।

बता दें कि इस सीरीज को लेकर लगातार कई सारी जानकारी अब तक सामने आई हैं। जिसके अनुसार इस फोन के दा मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro शामिल हैं। फिलहाल जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी...

Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्वीटर पर दी जानकारी
कंपनी के सीईओ Pete Lau ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक टीजर शेयर किया है है, जो कि OnePlus 8 से जुड़ा है। इस टीजर में साफ किया है कि ये सीरीज ग्लेशियर ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी दी गई हैं। जिसमें यह भी बताया गया है कि OnePlus 8 सीरीज कस्टम MEMC चिप और 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। 

लीक स्पेसिफिकेशन
अब तक लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज वाली 6.78 इंच क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। OnePlus 8 Pro ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इस फोन को क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

Vivo V19 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

बात करें कैमरे की तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS और EIS से लैस सोनी IMX689 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम वाला 120 डिग्री सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 30x डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। जबकि चौथा PDAF के साथ एक 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर लेंस दिया जा सकता है। इस कैमरे में कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत
कीमत की बात करें तो, कंपनी द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि यह सीरीज अधिक कीमत के साथ लॉन्च होगी। हालांकि इसकी कीमत कितनी होगी, इस बारे में पूरी जानकारी कंपनी लॉन्च के बाद ही देगी।  

Created On :   13 April 2020 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story