- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अपकमिंग: OnePlus 8 Pro में मिलेगा...
अपकमिंग: OnePlus 8 Pro में मिलेगा पावरफुल कैमरा, सामने आईं फोन से ली गईं तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus (वनप्लस) अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी OnePlus 8 सीरीज पर काम कर रही है। जिसके तहत दो हैंडसेट OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले इन हैंडसेट्स की कई जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस 8 प्रो के कैमरे से ली गईं तस्वीरें शेयर की हैं।
Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं
सीईओ पीट लाउ ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि इन तस्वीरों को OnePlus 8 Pro के अल्ट्रा वाइड कैमरे से लिया गया है। साथ ही लिखा है, कि अल्ट्रा वाइड जो अल्ट्रा क्लोज शॉट लेता है। एक तरफ है OnePlus 8 Pro से ली गई तस्वीर और दूसरी तरफ है एक दूसरे फ्लैगशिप फोन से ली गई तस्वीर (मुझे लगता है कि आप बता सकते हैं कौन सी किस कैमरे की है)।
Ultra wide that can get ultra close.
— Pete Lau (@PeteLau) April 8, 2020
One side here was taken with a OnePlus 8 Pro, the other with another flagship phone (I think you can probably tell which is which). pic.twitter.com/qOR1OiNod0
OnePlus 8 Pro लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज वाली 6.78 इंच क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही बेहतर परफोर्मेंस के लिए LPRRDR5 रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
बात करें कैमरे की तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें OIS और EIS से लैस सोनी IMX689 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम वाला 120 डिग्री सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 30x डिजिटल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। जबकि चौथा PDAF के साथ एक 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर लेंस दिया जा सकता है। इस कैमरे में कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Vivo V19 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
OnePlus 8 Pro ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4510mAh बैटरी मिलेगी, जो कि 30W वनप्लस रैप चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग और 30 वाट वायरलेस चार्जिंग व 3W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आएगी।
Created On :   11 April 2020 10:45 AM IST