- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro भारत में...
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बने रहने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने बेंगलुरु में आयोजित एक इवेंट में दो नए स्मार्टफोन के साथ ही वायरलेस हेडफोन "बुलेट्स वायरलेस 2" को भी लॉन्च किया है।
कीमत
बात करें कीमत की तो OnePlus 7 Pro को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपए और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है।
वहीं OnePlus 7 को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए है।
उपलब्धता
OnePlus 7 Pro के मिरर ग्रे वेरियंट की बिक्री 17 मई से होगी। इस हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। वहीं इसके नेब्यूला ब्लू कलर वेरियंट की बिक्री 28 मई से शुरू होगी। जबकि इसके आमंड वेरियंड कलर वेरिएंट जून में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसी के साथ OnePlus 7 को दो कलर वेरिएंट मिरर ग्रे और रेड कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री जून में शुरू होगी।
OnePlus 7 Pro (स्पेसिफिकेशन्स)
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की कर्व्ड QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 3120 X 1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 और स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 93 पर्सेंट है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी OIS, EIS, 7P लेंस और f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है। वहीं सेकंडरी f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर और तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शाामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 सेंसर का उपयोग किया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
OnePlus 7 Pro ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर रन करता है। इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो फोन को हीट होने से रोकता है।
बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वार्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
????????
OnePlus 7 ??? 6.41 ??? ?? ??? ???? ???? ?????? ?????? ???????? ?? ?? ??, ?? ?? ????????? ??? ?? ??? ??? ?? ???????? 1080x2340 ?????? ?? ?????????? ???? ??? ???? ???????? ?? ???????? ?????? ????? 6 ?? ??????? ?? ?? ???�
?????
?????????? ?? ??? ?? ??? ?? ???? ??? ???? ???? ????? ????? ???? ??? ??? ????? ???????? 48 ?????????? ???? IMX586 ????? ? ??????? 5 ?????????? ?? ????? ????? ????? ??? ???? ?????? ?? ?????? ?????? ?? ??? ?? ??? ?? ????? ??? 16 ?????????? ?? Sony IMX471 ????? ???? ??? ???�
??????????/ ????????
OnePlus 7 ?? ???????? 9 ??? ????? oxygenOS ??? ?? ?? ???? ??? ?? ??? ??? ?????-??? ???????? ??????????? 855 ???????? ???? ??? ???�
?????
?? ?????????? ??? ???? ?? ??? ????? ?? 3,700mAh ?? ????? ?? ??, ?? 20W ????? ???????? ?????? ???? ???�
Created On :   15 May 2019 10:31 AM IST