- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nokia 2.2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें...
Nokia 2.2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने अपना नया बजट फोन Nokia 2.2 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन फिलहाल Android Pie पर काम करता है, लेकिन जल्द ही इसमें Android Q का सपोर्ट भी आएगा। आपको बता दें कि कंपनी का ये फोन Android One का हिस्सा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गूगल लेंस सपोर्ट और फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है।
Nokia 2.2 में एक डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसमें डिजिटल वेल बीइंग फीचर भी दिया गया है। ये बटन गूगल असिस्टेंट वॉकी-टॉकी फीचर को सपोर्ट करता है, जोकि बटन को लॉन्ग प्रेस कर रखने पर ऐक्टिवेट होता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
भारत में Nokia 2.2 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपए और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपए रखी गई है। हालांकि लॉन्च के दौरान इस फोन पर 30 जून तक लिमिटेड पीरियड ऑफर दिया गया है। जिसके तहत Nokia 2.2 के 2GB वेरिएंट को 6,999 रुपए और 3GB वेरिएंट को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा इस फोन पर लॉन्च ऑफर्स भी दिया गया रहा है, जिसके तहत जियो सब्सक्राइबर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक और 100 GB डेटा मिलेगा। हालांकि कैशबैक और डेटा ऑफर 198 रुपए और 299 रुपए के रिचार्ज पर वैलिड होगा। इसी तरह 2,200 रुपए का कैशबैक 50 रुपए के 44 डिस्काउंट कूपन के फॉर्म में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Nokia 2.2 में 5.71-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो टियरड्रॉप नॉच के साथ है। ये डिस्प्ले 1520x720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसमें 19:9 रेश्यो दिया गय है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो सिंगल LED के साथ है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इसमें दो वेरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज व 3GB रैम व 32GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Nokia 2.2 स्मार्टफओन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 2GHz की स्पीड वाला क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी
डुअल सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट और GPS का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Created On :   7 Jun 2019 4:37 AM GMT