Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर

Infinix Note 10 First sale today, will get these great offers
Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर
Infinix Note 10 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेंगे ये शानदार ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Note 10 (नोट 10) और Note 10 Pro (नोट 10 प्रो) भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। इनमें से Infinix Note 10 की पहली बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। इस दौरान खरीददारों को शानदार ऑफर भी दिए जाएंगे। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 

बात करें कीमत की तो, Note 10 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं, सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर के बारे में, साथ ही जानते हैं स्पेफिकेशन....

Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च

ऑफर
Infinix Note 10 की सेल के दौरान ग्राहकों को कई ऑफर मिलेंगे। यदि आप इस फोन को Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं इस फोन पर 2000 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

Infinix Note 10: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95 इंच की FHD+ Super Fluid LCD IPS डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 2460×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशेन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 फीसदी और आस्पेक्ट रेशियो 1500:1 है, जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

pTron Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
 

Created On :   13 Jun 2021 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story