- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei P40 Pro स्मार्टफोन में...
Huawei P40 Pro स्मार्टफोन में मिलेंगे 7 कैमरे : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei का आने वाला स्मार्टफोन P40 और P40 Pro मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है। खबरों के अनुसार, P40 Pro में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे।
जिमोचाइना की खबर के अनुसार, बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10X ऑप्टिक्ल जूम या 9X ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।
खबरों की मानें तो P40 Pro की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा।
हुआवे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि P40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Created On :   31 Dec 2019 6:05 AM GMT