- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Edge 60 Fusion भारत में...
आगामी स्मार्टफोन: Motorola Edge 60 Fusion भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने टीज किया डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल

- IP68 और IP69 रेटिंग को पूरा करेगा आगामी स्मार्टफोन
- 100 प्रतिशत ट्रू कलर के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा
- हैंडसेट को AI-सपोर्ट फीचर्स के लिए टीज किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में जल्द ही अपना लेटेस्ट हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि, कंपनी मोटोरोला एज 60 फ्यूजन (Motorola Edge 60 Fusion) को बाजार में उतार सकती है। हाल ही में नए एज हैंडसेट के बारे में आधिकारिक टीजर ऑनलाइन सामने आए हैं। नए टीजर आने वाले स्मार्टफोन के प्रमुख डिजाइन और डिस्प्ले फीचर का सुझाव देते हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके आधिकारिक नाम या लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि, एज 60 फ्यूजन के डिजाइन रेंडर, कलर ऑप्शन सहित कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत पहले ही लीक हो चुकी है। कहा जा रहा है यह फोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की जगह लेगा, जिसे बीते वर्ष मई में लॉन्च किया गया था।
फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट हुई लाइव
मोटोरोला के आने वाले एज फोन के लिए ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जिसका दावा है कि, हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग को पूरा करेगा।
इसके अलावा कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में बताया है कि उसका आगामी हैंडसेट, "100 प्रतिशत ट्रू कलर" के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। हैंडसेट को AI-सपोर्ट फीचर्स के लिए भी टीज किया गया है। हालांकि, सटीक सपोर्ट AI टूल अभी तक सामने नहीं आए हैं।
Motorola Edge 60 Fusion के लीक फीचर्स
आपको बता दें कि, बीते दिनों एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, मोटोरोला जल्द ही Edge 60 Fusion को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
आगामी हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी के साथ ऑप्टिक्स के लिए 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT700 प्राइमरी रियर सेंसर, 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।
इसके अलावा हाल ही में, एक लीक में कहा गया था कि मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लाइट ब्लू, सैल्मन (लाइट पिंक) और लैवेंडर (लाइट पर्पल) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। चुनिंदा वैश्विक बाजारों में, स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए EUR 350 (लगभग 33,100 रुपए) होने की उम्मीद है।
Created On :   21 March 2025 2:48 PM IST