न्यू स्मार्टफोन: Motorola Edge 60 Fusion भारत में डाइमेंशन 7400 चिपसेट और 32-MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 22999 रुपए

Motorola Edge 60 Fusion भारत में डाइमेंशन 7400 चिपसेट और 32-MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 22999 रुपए
  • फोन में 6.7 इंच की ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है
  • 50-मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर दिया है
  • यह फोन एंड्रॉइड 15-आधारित हैलो UI के साथ आता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना नया हैंडसेट एज 60 फ्यूजन (Edge 60 Fusion) लॉन्च कर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह IP68 और IP69-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड और MIL-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन पैनटोन अमेजोनाइट, पैनटोन स्लिपस्ट्रीम और पैनटोन जेफिर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट के अलावा ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। हैंडसेट देश में 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को भारत में 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए है। जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।

Motorola Edge 60 Fusion की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 4,500nits पीक ब्राइटनेस लेवल, वॉटर टच 3.0 और HDR10+ सपोर्ट है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। इसमें पैनटोन वैलिडेटेड ट्रू कलर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ SGS लो ब्लू लाइट और लो मोशन ब्लर सर्टिफिकेशन भी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर और एक 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह एंड्रॉइड 15-आधारित हैलो UI के साथ आता है और इसे चार साल के सुरक्षा अपडेट के साथ तीन साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड प्राप्त होंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB uMCP ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में मोटो AI फीचर दिए गए हैं, जिसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी इक्विपमेंट जैसे फोटो एन्हांसमेंट, अडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन, मैजिक इरेजर और बहुत कुछ शामिल हैं। स्मार्टफोन Google के सर्किल टू सर्च और मोटो सिक्योर 3.0, स्मार्ट कनेक्ट 2.0, फैमिली स्पेस 3.0 और मोटो जेस्चर जैसे अन्य फीचर को भी सपोर्ट करता है।

इस फोन को पावर देने के लए 68W वायर्ड टर्बो चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है। यह डॉल्बी एटमॉस-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। हैंडसेट में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन है और दावा किया जाता है कि यह IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग को पूरा करता है।

Created On :   2 April 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story