- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Edge 50 Pro भारत में 125W...
नया स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 Pro भारत में 125W टर्बो चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 31,999 रुपए
- एआई-सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है
- इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
- 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,500mAh बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने भारत में आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन एज 50 प्रो (Edge 50 Pro) लॉन्च कर दिया है। इसमें एआई-सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर, उपलब्धता, कलर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
मोटोरोला एज 50 प्रो की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 31,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर दोनों वेरिएंट क्रमश: 27,999 और 31,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे।
इस स्मार्टफोन को यह ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे देश में 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटोरोला एज 50 प्रो की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन देगी। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और इसका पीक लोकल ब्राइटनेस लेवल 2,000 निट्स है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में क्वाड-पिक्सेल तकनीक और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
यह एंड्रॉइड 14-आधारित हैलो यूआई के साथ आता है और इसे तीन साल का ओएस अपग्रेड मिलेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 12GB रैम वेरिएंट के साथ 125W चार्जर उपलब्ध है, जबकि 8GB रैम वेरिएंट के साथ बॉक्स में 68W चार्जर मिलता है।
Created On :   3 April 2024 2:35 PM IST