- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Buds और Buds+ भारत में 9...
मोटो ईयरबड्स: Motorola Buds और Buds+ भारत में 9 मई को होंगे लॉन्च, फ्लिपकार्ट पेज से हुई पुष्टि
- 9 मई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होंगे ईयरबड्स
- दोनों ही ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे
- मोटोरोला ने बोस के साथ मिलकर काम किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन भारत में अगले सप्ताह लॉन्च करेगी। मोटोरोला बड्स (Motorola Buds) और बड्स प्लस (Buds+) देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दरअसल, हाल ही में फ्लिपकार्ट ने नए मोटोरोला इयरफोन के आने की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। जिसके अनुसार, दोनों ईयरबड्स को 9 मई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि, इन ईयरबड्स को कंपनी पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इनमें डायनेमिक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (एएनसी) फीचर और हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है। मोटो के दोनों ही ईयरबड्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें वॉटर-रिपेलेंट देखने को मिलती है। आइए जानते हैं अब तक सामने आई जानकारी के बारे में...
Motorola Buds और Buds+
मोटोरोला ने नई बड्स सीरीज के ऑडियो फीचर्स के लिए बोस के साथ मिलकर काम किया है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी कर ईयरबड्स के आने की जानकारी दी थी। वहीं अब मोटो बड्स के भारत में कोरल पीच, ग्लेशियर ब्लू, कीवी ग्रीन और स्टारलाइट ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा मोटो बड्स+ को बीच सैंड और फॉरेस्ट ग्रे कलर में पेश किया जाएगा।
कितने खास होंगे ईयरबड्स
माइक्रोसाइट के अनुसार, मोटो बड्स और मोटो बड्स+ में डायनामिक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) और वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन देखने को मिलेगी। इनमें ट्रिपल माइक सिस्टम दिया गया है। मोटो बड्स सिंगल 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं, जबकि मोटो बड्स+ में डुअल 11 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर हैं।
मोटो बड्स 50dB तक ANC सपोर्ट करता है, जबकि मोटो बड्स+ 46dB तक ANC सपोर्ट के साथ आता है। दोनों मॉडल मोटो बड्स ऐप के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और अनुकूलता प्रदान करते हैं। इनमें से बड्स का बेस मॉडल 9 घंटे के प्लेबैक के साथ आता है, जबकि मोटो बड्स+ में कंपनी ने बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस के लिए डॉल्बी एटमॉस दिया है।
कितनी होगी कीमत
Motorola Buds और Buds+ की भारत में कीमत को लेकर फिलहाल, कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, यूरोप में, मोटो बड्स की कीमत EUR 59 (लगभग 5,200 रुपए) है, जबकि मोटो बड्स+ की कीमत EUR 149 (लगभग 13,300 रुपए) है।
Created On :   1 May 2024 11:41 AM IST