टैबलेट: Lenovo Tab K11 एन्हांस्ड एडिशन मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo Tab K11 एन्हांस्ड एडिशन मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • टैबलेट में 11 इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले है
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट है
  • 8GB LPDDR4X रैम और 7,040mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। टैबलेट में 11 इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले है। साथ ही इसे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 7,040mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यहां हम बात कर रहे हैं टैब के11 एन्हांस्ड एडिशन (Tab K11 Enhanced Edition) की, जो कि मई में लॉन्च किए गए Lenovo K11 टैबलेट का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। इस टैब को लूना ग्रे कलरवे में पेश किया गया है और टैबलेट एक स्टाइलस (पेन) के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition की कीमत

भारत में इस टैबलेट को 22,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट की है। इस टैबलेट को लेनोवो इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का WUXGA IPS एंटी-फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,920 x 1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है और यह TÜV आई केयर सर्टिफिकेशन और डेडिकेटेड रीडिंग मोड के साथ आता है।

इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ के साथ मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है। यह 128GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

टैबलेट Android 13 के साथ आता है और कहा जाता है कि इसे Android 15 तक अपग्रेड किया जाएगा। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस-समर्थित क्वाड स्पीकर लगे हैं। यह लेनोवो टैब पेन प्लस के लिए सपोर्ट के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 7,040mAh का बैटरी पैक दिया गया है।

Created On :   26 Sept 2024 6:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story