अपकमिंग स्मार्टफोन: आईटेल भारतीय बाजार में ला रहा है तीन पावरफुल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने

आईटेल भारतीय बाजार में ला रहा है तीन पावरफुल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने
  • P55, P55 Plus और itel P55 T होंगे लॉन्च
  • P55 स्मार्टफोन में 24 जीबी तक की रैम मिलेगी
  • P55 Plus में 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईटेल (iTel) को कम कीमत में बेहतर फीचर्स देने वाली स्मार्टफोन निर्माता के रूप में जाना जाता है। कंपनी जल्द एक बार फिर कुछ ऐसा ही करने वाली है। आईटेल भारतीय बाजार में पावर सीरीज के तहत तीन पावरफुल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आईटेल पी55 (itel P55), आईटेल पी55 प्लस (itel P55 Plus) और आईटेल पी55 टी (itel P55 T) शामिल हैं।

हाल ही में तीनों स्मार्टफोल से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस सीरीज के स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह कि, कंपनी भारत का पहला ऐसा फोन बाजार में उतारेगी, जिसमें 24 जीबी रैम मिलेगी। ये फोन प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट...

कितनी खास होगी ये सीरीज

जैसा कि सूत्रों से शुरुआती ​जानकारी में सामने आया है कि, कंपनी 24 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन पावर सीरीज के तहत लॉन्च करने जा रही है। इसमें 8 एक्चुअल रैम और +16 जीबी वर्चुअल रैम दी जाएगी। इस हैंडसेट का नाम itel P55 बताया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, इस फोन की डिजाइन काफी शानदार होगी।

आईटेल की पावर सीरीज में बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। itel P55 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है, जबकि एक AI क्लियर सेंसर दिया जाएगा।

वहीं इसके P55+ मॉडल में सुपर फास्ट 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जो मॉडर्न जेन-Z जरूरतों को पूरा करेगा। आईटेल P55+ को इंडस्ट्री फर्स्ट लेदर फिनिश बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन 16GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 256GB स्टोरेज मिलेगी।

कितनी होगी कीमत

अपकमिंग आईटेल पावर सीरीज स्मार्टफोन सीरीज की कीमत की बात करें तो itel P55 की कीमत 10 हजार रुपए से कम हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक हैंडसेट से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।

Created On :   3 Feb 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story