- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Itel Unicorn Max भारत में 1.43 इंच...
न्यू स्मार्टवॉच: Itel Unicorn Max भारत में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत 1999 रुपए

- ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट फीचर दिया गया है
- स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम मिलती है
- स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच यूनिकॉर्न मैक्स (Unicorn Max) को लॉन्च कर दिया है। इसमें गोलाकार 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट फीचर दिया गया है। वॉच में स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम है और इसमें डायनेमिक क्राउन सहित तीन फंक्शनल बटन हैं। खूबियों के बात करें तो यह ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है।
Itel Unicorn Max की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि Itel Unicorn Max को भारत में 1,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्ट वियरेबल एल्युमिनियम सिल्वर, कॉपर गोल्ड और मीटियोराइट ग्रे फिनिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे देश में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है।
Itel Unicorn Max के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टवॉच एक स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम के साथ-साथ एक नीलम क्रिस्टल ग्लास पैनल के साथ आती है। यह एक डायनामिक क्राउन और एक समर्पित स्पोर्ट्स मोड बटन सहित तीन फिजिकल, फंक्शनल बटन से लैस है। स्मार्टवॉच में 60hz रिफ्रेश रेट वाली 1.43-इंच की गोल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466 x 466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,000nits ब्राइटनेस लेवल और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। इसमें स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन स्तर ट्रैकिंग के साथ-साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है। इसके अलावा यह ब्रीथिंग एक्सरसाइज गाइड के लिए सपोर्ट प्रदान करती है।
इसमें डुअल-कोर चिपसेट दिया गया है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच स्मार्ट वियरेबल ब्लूटूथ कॉलिंग, 200 से अधिक वॉच फेस और 100 से अधिक प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। यह यूजर्स को क्विक मैसेज फीचर के माध्यम से उत्तर देने, पेयर्ड हैंडसेट को खोजने और उस पर दूर से फोटो कैप्चर करने की भी अनुमति देता है।
Created On :   22 March 2025 2:54 PM IST