न्यू स्मार्टफोन्स: Itel A50 और Itel A50C Unisoc T603 SoC के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Itel A50 और Itel A50C Unisoc T603 SoC के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • Itel A50 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • Itel A50C में 4,000mAh की बैटरी दी गई है
  • Android 14 (गो एडिशन) पर काम करते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन ​सीरीज ए50 (A50) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल दो मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इनमें आईटेल ए50 (Itel A50) और आईटेल ए50 सी (Itel A50C) शामिल हैं। ये दोनों ही बजट फोन हैं, जिनमें iPhone जैसी डायनामिक बार देखने को मिलती है, वहीं इनके रियर में कैमरा मॉड्यूल आईफोन 13, 14, 15 की तरह नजर आता है।

दोनों ही हैंडसेट को कई सारे कलर्स में पेश किया गया है और इनमें Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए Itel A50 में 5,000mAh की बैटरी, जबकि A50C में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...

Itel A50 और Itel A50C की कीमत

भारत में Itel A50 को 6,099 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह इसके 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। यह स्यान ब्लू, मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन और शिमर गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

वहीं बात करें Itel A50C की तो इसे 2GB रैम+ 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके सिंगल वर्जन की कीमत 5,699 रुपए रखी गई है। यह डॉन ब्लू, मिस्टी एक्वा और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Itel A50 और Itel A50C की स्पेसिफिकेशन

ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 (गो एडिशन) पर काम करते हैं और इनमें बेहतर परफार्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए, Itel A50 और Itel A50C दोनों में AI-सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं A50C में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इनमें डायनामिक बार फीचर है जो डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट के आसपास कॉल, बैटरी स्टेटस और अन्य नोटिफिकेशन दिखाता है।

Itel A50 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जबकि Itel A50C में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। Itel A50 को 3GB और 4GB रैम ऑप्शन में 64GB स्टोरेज के साथ स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया गया है।

Created On :   14 Aug 2024 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story