- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Z9 Turbo में मिलेगा...
अपकमिंग स्मार्टफोन: iQOO Z9 Turbo में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, अन्य स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
- इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है टर्बोफोन
- 12GB और 16GB रैम का ऑप्शंस मिल सकता है
- 6000mAh बैटरी, 80 वॉट चार्जिंग मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQoo) अपने नए पावरफुल हैंडसेट पर काम कर रही है। इसे हाल ही में लॉन्च की गई सीरीज जेड 9 5जी (Z9 5G) का टर्बो वेरिएंट बताया जा रहा है। इसको लेकर अब तक कई सारी लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
बता दें कि, यह वही प्रोसेसर है, जिसे शाओमी सिवी 4 प्रो (Xiaomi Civi 4 Pro) में दिया गया है और आने वाले नथिंग फोन (3 Noting Phone 3) में भी दिए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल, जानते हैं iQOO Z9 Turbo से जुड़ी जानकारी के बारे में...
iQOO Z9 Turbo कितना होगा खास
इस स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के अनुसार, iQOO Z9 Turbo को चीन में इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन से जुड़ी कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी इस पोस्ट में दी गई है।
टिप्सटर के अनुसार, इस आगामी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ कंपनी 12GB और 16GB रैम ऑप्शंस दे सकती है। वहीं इसमें 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
इसके अलावा टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक और बड़ा दावा अपने पोस्ट में किया है। जिसके अनुसार, iQOO Z9 Turbo में 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो इस बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन बन जाएगा, जिसमें 80 वॉट की चार्जिंग स्पीडे मिलेगा।
इस आगामी स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की OLED फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन देगी। वहीं इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, स्मार्टफोन की इन स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Created On :   2 April 2024 4:37 PM IST