- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन 03 जनवरी को होगा लॉन्च
- iQOO Z9 सीरीज का अगला फोन होगा हैंडसेट
- बैटरी साइज को छोड़कर स्पेसिफिकेशन समान होंगे
- आगामी फोन में 6,400mAh की बैटरी मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) ने घरेलू बाजार में जेड 9 टर्बो (Z9 Turbo) के लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। यह आगामी फोन अप्रैल में लॉन्च किए गए iQOO Z9 और iQOO Z9x का अगला मॉडल होगा। इसकी डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन बैटरी साइज को छोड़कर मौजूदा मॉडल के समान होंगी। कंपनी ने iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन को जनवरी में लॉन्च करने की पुष्टि की है। साथ ही यह जानकारी भी दी है कि, आगामी फोन में 6,400mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन की लॉन्च डेट
कंपनी द्वारा Weibo पोस्ट के अनुसार, iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन चीन में लॉन्च होगा और इसे 3 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे) देश में स्पेशल सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह वर्तमान में वीवो चाइना ई-स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से प्री-रिजर्वेशन के लिए खुला है।
iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन के फीचर
वीबो पोस्ट से पता चला है कि iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS को सपोर्ट करेगा। इसमें 6,400mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। आगामी फोन को "फ्लाइंग ब्लू (चीनी से अनुवादित)" शेड में, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन में मौजूदा मॉडल की तरह ही स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा।
iQOO Z9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ वर्जन के संभावित फीचर्स
चूंकि, आगामी फोन में बैटरी साइज को छोड़कर मुख्य स्पेसिफिकेशन समान मिल सकते हैं। ऐसे में इसमें 6.78-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और फ्रंट कैमरा के लिए 16-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।
आने वाले फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है। यह फोन Android 14-आधारित OriginOS 4 के साथ आ सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होने की संभावना है।
Created On :   31 Dec 2024 5:19 PM IST