- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Z9 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7200...
न्यू स्मार्टफोन: iQoo Z9 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G SoC के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू में उपलब्ध है
- शुरुआती कीमत 19,999 रुपए रखी है
- 50-मेगापिक्सल Sony IMX88 सेंसर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता आईकू (iQoo) ने आखिरकार मंगलवार (12 मार्च) को अपने नए हैंडसेट जेड 9 5जी (Z9 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G SoC और 5000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू में उपलब्ध है। इसकी पहली बिक्री 13 मार्च को दोपहर 12:00 बजे IST से शुरू होगी। इसे अमेजन इंडिया, iQoo इंडिया स्टोर और रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
बात करें कीमत की तो, iQoo Z9 5G को 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...
iQoo Z9 5G स्पेसिफिकेशंस
iQoo Z9 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 394ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आने वाली ये डिस्प्ले 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 91.90 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और अपर्चर f/1.79 के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX88 प्राइमरी सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल बोके शूटर शामिल है। जबकि, इसके सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G SoC चिपसेट दिया गया है। जिसे आर्म माली-G610 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर मिलता है, जिससे इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा इस फोन में 256GB तक UFS3.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए iQoo Z9 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर 67.78 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 17 घंटे तक का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
Created On :   12 March 2024 3:01 PM IST