आगामी स्मार्टफोन: iQOO Z10 सीरीज अप्रैल में हो सकती है लॉन्च, प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक

iQOO Z10 सीरीज अप्रैल में हो सकती है लॉन्च, प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक
  • बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिल सकता है
  • Turbo में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 चिपसेट हो सकता है
  • Turbo Pro में स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) अगले महीने अपनी नई जेड 10 सीरीज (iQOO Z10 Series) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक लीक ने इस सीरीज की प्रमुख संभावित स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ फोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का संकेत दिया है। कहा जा रहा है कि, कंपनी इस लाइनअप में कंपनी एक बेस, एक टर्बो, एक टर्बो प्रो और एक Z10x वेरिएंट को शामिल कर सकती है।

iQOO Z10 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन और लीक फीचर्स

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) द्वारा किए गए वीबो पोस्ट के अनुसार, iQOO Z10 सीरीज अप्रैल में लॉन्च होने की संभावना है। उन्होंने एक कमेंट में कहा कि बेस iQOO Z10 हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro वेरिएंट में क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 और स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

iQOO Z10 Turbo विकल्प में 7,500mAh से 7,600mAh क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं Turbo Pro वर्जन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी हो सकती है। जबकि, iQOO Z10x के Q3 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट और LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

BIS वेबसाइट पर नजर आया

आपको बता दें कि, बीते दिनों मॉडल नंबर I2401 वाले हैंडसेट को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और चीन में लॉन्च होने से पहले इसे देश में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Z10 सीरीज के हैंडसेट संभवतः Android 15-आधारित OriginOS 5 के साथ आएंगे।

Created On :   11 March 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story