- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Z10 की भारत में लॉन्च डेट का...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO Z10 की भारत में लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, बैटरी डिटेल भी सामने आई

- 7,300mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि की गई है
- Z10 के रियर डिजाइन को भी प्रदर्शित किया
- iQOO Z10 को व्हाइट कलर में दिखाया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) का सब-ब्रांड आईकू (iQOO) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाला है। इसे जेड सीरीज के तहत लाया जाएगा और इसका नाम आइकू जेड10 (iQOO Z10) है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। इसके अलावा इसका रियर डिजाइन भी सामने आ गया है, इसमें कैमरा सेंसर और कलर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
iQOO Z9 5G कब होगा लॉन्च?
iQOO के भारत के सीईओ निपुण मार्या ने अपने X हैंडल के जरिए नए फोन की लॉन्च डेट को टीज किया है। यह पुष्टि की गई है कि आगामी फोन को 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें 7,300mAh की बैटरी होगी और कंपनी का दावा है कि यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
इसके अलावा आधिकारिक टीजर ने iQOO Z10 के रियर डिजाइन को भी प्रदर्शित किया। इसे व्हाइट कलर में दिखाया गया है, जिसमें डुअल सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। आपको बता दें कि, यह फोन iQOO Z9 5G का सक्सेसर होगा, जिसे भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
iQOO Z9 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और अपर्चर f/1.79 के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX88 प्राइमरी सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल बोके शूटर शामिल है। जबकि, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर रन करता है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G SoC चिपसेट है। फोन में 256GB तक UFS3.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और पावर बैकअप के लिए iQoo Z9 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Created On :   21 March 2025 6:36 PM IST