- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Z10 के लॉन्च से पहले कीमत का...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO Z10 के लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, मैट फिनिश में में आया नजर

- 22,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा
- क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा
- इसे अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन बताया जा रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईकू (iQOO) भारत में अगले अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसका नाम आईकू जेड10 (iQOO Z10) है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। यही नहीं iQOO ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन की प्राइज सेगमेंट और चिपसेट डिटेल की घोषणा भी कर दी है। आपको बता दें कि, यह आगामी फोन iQOO Z9 के सक्सेसर के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
iQOO Z10 इस कीमत में होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 22,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। यहां बता दें कि, इससे पहले एक लीक में दावा किया गया था कि, आगामी स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ 21,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।
iQOO Z10 में मिलेगा क्वालकॉम प्रोसेसर
कंपनी एक्स पोस्ट से पता चलता है कि iQOO Z10 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 8,20,000 से अधिक है। इसे अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन बताया जा रहा है।
पोस्ट से सामने आई थी ये जानकारी
आईकू ने पहले X (पूर्व में ट्विटर) पर नए टीजर पोस्ट किए थे, जिससे आगामी iQOO Z10 की डिटेल मिली थी। यह पुष्टि की गई है कि स्मार्टफोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। ब्लैक कलर ऑप्शन को मैट फिनिश में दिखाया गया है। iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जागा। कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी मोटाई 7.89mm होगी और इसमें 7,300mAh की बैटरी शामिल होगी। इस फोन को अमेजन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा टीजर से पता चला है कि iQOO Z10 में 5,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि फोन 33 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
Created On :   29 March 2025 3:53 PM IST