- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO Z10 और iQOO Z10X भारत में 11...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO Z10 और iQOO Z10X भारत में 11 अप्रैल को होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

- हैंडसेट को ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है
- डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है
- देश में अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा फोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईकू (iQOO) भारत में जल्द ही अपने दो नए हैंडसेट आईकू जेड10 (iQOO Z10) और आईकू जेड10 एक्स (iQOO Z10X) लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी कर इस बात की पुष्टि की है। साथ ही हैंडसेट के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। हैंडसेट को ब्लू कलर ऑप्शन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है। आइए जानते हैं इस आगामी सीरीज से जुड़ी अपडेट...
iQOO Z10X भारत लॉन्च कंफर्म
ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर iQOO Z10 और iQOO Z10X को लेकर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों स्मार्टफोन को 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि फोन देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
माइक्रोसाइट ने iQOO Z10X को ब्लू कलर में दिखाया है। पैनल के ऊपर बाईं ओर एक रेक्टेंगल रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो कैमरा सेंसर, एक रिंग लाइट और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है। हैंडसेट के निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम स्लॉट और एक माइक है।
इसके अलावा, माइक्रोसाइट ने पुष्टि की है कि iQOO Z10X 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट के साथ आएगा। इसका AnTuTu स्कोर 7,28,000 से अधिक है। दावा किया जा रहा है कि, इसमें सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर है।
कितनी होगी कीमत?
माइक्रोसाइट पर एक फुटनोट से पता चलता है कि हैंडसेट को देश में 15,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि फोन 8GB रैम+ 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। लॉन्च होने पर इसे और वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। जबकि, iQOO Z10 की कीमत देश में 22,000 रुप से कम हो सकती है।
प्रमुख स्पेसिफिकेशन
iQOO Z10X में 6,500mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। इस बीच, iQOO Z10 में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 90W फ्लैशचार्ज सपोर्ट वाली 7,300mAh की बैटरी और 5,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। यह ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक शेड्स में आएगा और इसकी प्रोफाइल 7.89mm पतली होगी।
Created On :   2 April 2025 2:30 PM IST