- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Neo 9s Pro+ स्नैपड्रैगन 8...
न्यू स्मार्टफोन: iQoo Neo 9s Pro+ स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 SoC और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है
- स्मार्टफोन को पावर देने के लि 5,500mAh की बैटरी दी गई है
- बफ ब्लू, स्टार व्हाइट और फाइटिंग ब्लैक कलर में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) ने चीन में अपनी नियो 9 सीरीज (Neo 9 Series) के तहत नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम नियो 9एस प्रो प्लस (iQoo Neo 9s Pro+) है और फिलहाल इसे चीन में पेश किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन बफ ब्लू, स्टार व्हाइट और फाइटिंग ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। चीन में इसकी बिक्री 16 जुलाई से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
iQoo Neo 9s Pro+ की कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 2,999 (लगभग Rs. 34,000) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपए), 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 36,000 रुपए), 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,000 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (लगभग 46,000 रुपए) तय की गई है।
iQoo Neo 9s Pro+ की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,260x2,800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.43 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी शूटर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OriginOS 4 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 GPU मिलता है।
स्मार्टफोन में 1TB तक का UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वहीं इस फोन को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि, सेफ्टी के लिए इसमें एक अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर है और प्रमाणीकरण के लिए फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।
Created On :   12 July 2024 12:18 PM IST