- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आईकू नियो 9 प्रो के साथ आ सकता है...
अपकमिंग स्मार्टफोन: आईकू नियो 9 प्रो के साथ आ सकता है iQoo Z9, BIS लिस्टिंग से पता चली मुख्य स्पेसिफिकेशन
- iQoo Z9 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है
- इसमें दो नए मॉडल को शामिल किया जा सकता है
- स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQoo) भारत में जल्द अपना प्रीमियम मिड रेंज बजट हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं आईकू नियो 9 प्रो (iQoo Neo 9 Pro) की, जो 2 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक और नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस फोन का नाम iQoo Z9 है, हाल ही में इस हैंडसेट के लीक ऑनलाइन सामने आए हैं।
बता दें कि, आईकू जेड 9 सीरीज को लेकर पहले भी लीक रेंडर के माध्यम से संकेत मिलते थे। माना जा रहा है कि, इसे iQoo Z8 लाइनअप के सक्सेसर के रूप में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके लीक स्पेसिफिकेशन...
बीआईएस डेटाबेस पर लिस्ट हुआ
iQoo Z9 को लेकर अब लीक स्पेसिफिकेशन आना शुरू हो गई हैं। हाल ही में नई सीरीज के एक मॉडल को कई प्रमाणन साइटों पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, नई सीरीज के तहत कंपनी iQoo Z9 और iQoo Z9x को पेश कर सकती है। वहीं MySmartPrice की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iQoo Z9 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर भारत लॉन्च का संकेत देते हुए देखा गया था। यहां इसे मॉडल नंबर I2302 के साथ लिस्ट किया गया था, जो ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के समान है। लिस्टिंग के अनुसार, iQoo Z9 हैंडसेट ब्लूटूथ 5.3 और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, इसके फीचर्स या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी यहां नहीं दी गई।
लीक हुए स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में एक वीबो पोस्ट के माध्यम से बताया था कि, iQoo Z9 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस सीरीज के फोन में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
लीक हुए मॉडल्स को एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ नजर आया, जबकि दूसरे में चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा गया। लेकिन, इसमें सेंसर कौन सा उपयोग किया जाएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Created On :   14 Feb 2024 3:14 PM IST