आगामी स्मार्टफोन: iQOO Neo 10R की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, रेजिंग ब्लू शेड की पुष्टि भी हुई

iQOO Neo 10R की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, रेजिंग ब्लू शेड की पुष्टि भी हुई
  • iQOO Neo 10 हैंडसेट 11 मार्च को लॉन्च होगा
  • डुअल-टोन रेजिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC के साथ आएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) अपना नया हैंडसेट नियो 10 आर (iQOO Neo 10R) भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, हैंडसेट 11 मार्च को लॉन्च होगा। बता दें कि, बीते कई दिनों से कंपनी इसके टीजर जारी कर रही थी। यह फोन आईकू नियो 10 आर (iQOO Neo 9R) का सक्सेसर होगा।

इससे पहले iQOO ने हैंडसेट के रियर पैनल डिजाइन का खुलासा किया था। इसके अलावा फोन में दिए जाने वाले चिपसेट की जानकारी भी दी गई है। इस आगामी फोन को अमेजन के माध्यम से बेचा जाएगा। आइए जानते हैं इस आगामी फोन की संभावित कीमत और लीक स्पेसिफिकेशन..

कलर ऑप्शन

फोन भारत में डुअल-टोन रेजिंग ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन की एक आधिकारिक फोटो भी शेयर की है। इसमें फोन रेजिंग ब्लू कलर में नजर आ रहा है। कंपनी का कहना है कि इस कलर को भारत के लिए एक्सक्लूसिव क्राफ्ट किया गया है।

प्रमुख फीचर्स की पुष्टि

iQOO ने पुष्टि की है कि Neo 10R आधिकारिक iQOO इंडिया ई-स्टोर के साथ-साथ Amazon के जरिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन के प्रमुख फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC के साथ LPDDR5x रैम और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की पुष्टि की गई है।

कैसा है फोन का डिजाइन?

iQOO Neo 10R का रियर पैनल ऊपरी बाएं कोने में रखे गए स्क्वरकल रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाई देता है। थोड़ा उठा हुआ यूनिट दो गोलाकार कैमरा स्लॉट रखता है। कैमरा आइलैंड के ठीक बगल में एक अण्डाकार एलईडी फ्लैश यूनिट रखी गई है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाहिने किनारे पर रखे गए हैं।

कितनी होगी कीमत

कंपनी के अनुसार, आगामी हैंडसेट 30 हजार रुपए के बजट में आने वाला फास्टेस्ट स्मार्टफोन होगा। हालांकि, इसके वेरिएंट को लेकर जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Created On :   3 Feb 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story