- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को होगा...
आगामी स्मार्टफोन: iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को होगा लॉन्च, इससे पहले लीक हुई कीमत
- भारत में 55,000 रुपए से कम होगी कीमत
- बीते महीने अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था
- इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) की सब-ब्रांड आईकू (iQOO) भारतीय बाजार में 3 दिसंबर को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईकू 13 (iQOO 13) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन, इससे पहले कंपनी सक्रिय रूप से इसके स्पेसिफिकेशन को टीज कर रही है। वहीं अब एक टिपस्टर ने फोन की भारतीय कीमतों को लीक किया है।
आपको बता दें कि, इस फोन को कंपनी ने बीते महीने अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था। iQOO 13 Android 15 पर चलता है और इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
भारत में iQOO 13 की लीक कीमत
टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने X पर दावा किया कि iQOO 13 के बेस 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 55,000 रुपए से कम होगी। जबकि, चीन में, iQOO 13 की कीमत 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपए) से शुरू होती है और 16GB + 1TB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 5,199 (लगभग 61,400 रुपए) तक जाती है।
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को भारत में iQOO ई-स्टोर और Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में, iQOO 13 को चार प्रमुख Android संस्करण अपग्रेड और पाँच साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होने की पुष्टि की गई है।
इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें सोनी IMX 921 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का सोनी पोर्ट्रेट सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।
इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। फोन के भारतीय वेरिएंट में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। यह हैंडसेट भारत में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने वाले पहले डिवाइस में से एक होगा। इसमें कंपनी की Q2 चिप शामिल है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है।
Created On :   30 Nov 2024 5:06 PM IST