आगामी स्मार्टफोन: Infinix Note 50X 5G भारत में 27 मार्च को लॉन्च होगा, कंपनी ने डिजाइन किया टीज

Infinix Note 50X 5G भारत में 27 मार्च को लॉन्च होगा, कंपनी ने डिजाइन किया टीज
  • फोन एक्टिव हेलो लाइट फीचर के साथ आएगा
  • कैमरा आइलैंड Note 50 जैसा नजर आता है
  • Infinix Note 40X 5G का सक्सेसर होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन नोट 50 एक्स 5जी (Infinix Note 50X 5G) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसके आगामी हैंडसेट के डिजाइन को टीज करने के साथ ही लॉन्च डेट की घोषणा की है। इसके अलावा ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हुई, जिससे पता चलता है कि आगामी फोन बिक्री के लिए यहां उपलब्ध होगा।

आपको बता दें कि, इन्फिनिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में इंडोनेशिया में नोट 50 एक्स 5जी सीरीज को लॉन्च किया था। लाइन में कुल तीन मॉडल नोट 50 (Note 50), नोट 50 प्रो (Note 50 Pro) और नोट 50 प्रो+ (Note 50 Pro+) को पेश किया था। हालांकि, इन वेरिएंट के भारत में लॉन्च की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

Infinix Note 50X 5G भारत में कब होगा लॉन्च

इन्फिनिक्स ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है की आगामी नोट 50 एक्स 5जी सीरीज को भारत में 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। फोन एक एक्टिव हेलो लाइट फीचर के साथ आएगा, जो नोटिफिकेशन के लिए लाइट करेगा, सेल्फी टाइमर के रूप में काम करेगा, चार्जिंग स्टेटस दिखाएगा और "गेम बूट-अप के दौरान एक डायनामिक इफेक्ट" बनाएगा।

कंपनी ने इस सीरीज को लेकर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें Infinix Note 50X 5G सिल्वर फिनिश में ऑक्टागोनल 'जेम-कट' कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाई दे रहा है। इसमें तीन सेंसर, एक LED फ्लैश और एक एक्टिव हेलो यूनिट है। हालांकि, कैमरा आइलैंड बेस Infinix Note 50 जैसा ही नजर आता है।

Infinix Note 40X 5G की स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, Infinix Note 50X को Infinix Note 40X 5G का सक्सेसर माना जा रहा है जिसे अगस्त 2024 में भारत में पेश किया गया था। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,436 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। फोन में Apple iPhone की तरह Dynamic Port फीचर मिलता है।

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो क्वाड-LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14 पर चलता है।

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC जैसे सपोर्ट हैं। हैंडसेट में DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ डुअल स्पीकर्स मिलते हैं।

Created On :   6 March 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story