आगामी स्मार्टफोन: Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, मिल सकता है 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा

Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, मिल सकता है 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा
  • 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा
  • इसमें One Tap Infinix AI दिया जाएगा
  • TWS ईयरबड्स और स्मार्ट रिंग के साथ आएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट नोट 50 प्रो+ (Infinix Note 50 Pro+) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में एक रिपोर्ट में फोन की तस्वीरें सामने आई हैं। इन लीक तस्वीरों में फोन का पूरा डिजाइन देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में “ArmorAlloy” बिल्ड, 100x जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, JBL द्वारा ऑडियो ट्यूनिंग और One Tap Infinix AI दिया जाएगा।

आपको बता दें कि, Infinix Note 50 Pro+ 5G को इस महीने की शुरुआत में Note 50 और Note 50 Pro के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। वहीं इसे 20 मार्च को ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और स्मार्ट रिंग के साथ Infinix AI∞ बीटा इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

Infinix Note 50 Pro+ का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Note 50 Pro+ 5G की लाइव तस्वीरें देखी गई हैं, इनमें फोन के ऑक्टागोनल रियर कैमरा मॉड्यूल को “हाई-एंड कार इनटेक की पावर और एक्यूरेसी, डायमंड कटिंग के लाइट प्ले और हैरी विंस्टन ज्वेलरी” से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 100x जूम क्षमता वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है।

बात करें डिजाइन की तो, Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ “आर्मोरअलॉय” बिल्ड होने की बात कही गई है। फोन के दाहिने हिस्से में पावर बटन है जबकि वॉल्यूम रॉकर बाईं ओर रखे गए हैं। जबकि, हैंडसेट के निचले हिस्से में सिम ट्रे, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और “साउंड बाय जेबीएल” लोगो है जो इसकी ऑडियो ट्यूनिंग की पुष्टि करता है। इसके विपरीत तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन, एक इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर और एक अन्य स्पीकर ग्रिल है।

Infinix Note 50 Pro+ की कीमत

रिपोर्ट की मानें तो ग्लोबल मार्केट में इनफिनिक्स नोट 50 प्रो+ की कीमत 500 डॉलर (लगभग 43,400 रुपए) से कम होगी। बता दें कि इस वेरिएंट को इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किया गया था, हालांकि कंपनी ने लॉन्च के समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था।

Created On :   17 March 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story