न्यू स्मार्टफोन: Infinix Note 50 Pro+ 5G हुआ लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट चिपसेट और इन्फिनिक्स AI फीचर्स

Infinix Note 50 Pro+ 5G हुआ लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट चिपसेट और इन्फिनिक्स AI फीचर्स
  • Note 50 Pro+ 5G में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट चिप दिया गया है
  • थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट लेयर के साथ वेपर चैंबर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट नोट 50 प्रो+ (Infinix Note 50 Pro+) लॉन्च कर दिया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। इसी के साथ इसमें Infinix AI फीचर्स दिए गए हैं।

बात करें कीमत की तो, अमेरिका में इसे $370 (लगभग 32,000 रुपए) की शुरुआती प्राइज के साथ पेश किया गया है। यह एनचांटेड पर्पल, टाइटेनियम ग्रे और स्पेशल रेसिंग एडिशन वर्जन में उपलब्ध होगा। बाद वाले में रेसिंग कारों से इंस्पायर्ड डिजाइन और नीलम क्रिस्टल में एम्बेडेड पावर बटन के साथ तिरंगे की धारियां होंगी। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन...

Infinix Note 50 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। साथ ही इसमें बायो-एक्टिव हेलो AI लाइटिंग सिस्टम है जो कॉल, नोटिफिकेशन और बहुत कुछ के लिए मल्टी-कलर मिनी-LED इफेक्ट दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 6x लॉसलेस जूम और 100x अल्टीमेट जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट लेयर के साथ वेपर चैंबर है, साथ ही X-एक्सिस लीनियर मोटर भी है।

इसे पावर देने के लिए 100W वायर्ड चार्जिंग, 10W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि पावर रिजर्व मोड में 1 प्रतिशत बैटरी के साथ बैटरी 2.2 घंटे तक बात करती है।

इसमें JBL डुअल स्पीकर, NFC सपोर्ट और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। डिवाइस में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटेड बिल्ड है। इसमें AI इरेजर, AI कटआउट, AI राइटिंग, AI नोट और AI वॉलपेपर जेनरेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेटर, कॉल सारांश, AI ऑटो-आंसर और डुअल-वे स्पीच एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Created On :   21 March 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story