आगामी स्मार्टफोन: Honor Play 60 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, कीमत, डिजाइन और कलर ऑप्शन सामने आए

Honor Play 60 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, कीमत, डिजाइन और कलर ऑप्शन सामने आए
  • चीन में CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपए) हो सकती है कीमत
  • जियाओशान ग्रीन, मोयन ब्लैक और यूलोंग स्नो कलर में आ सकता है
  • Honor Play 60 में 6.61-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) घरेलू बाजार में जल्द ही अपना नया हैंडसेट प्ले 60 (Play 60) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के संभावित डिजाइन, कीमत और कलर ऑप्शन का पता चलता है। इसके अलावा फोन की रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की जानकारी भी मिली है। यहां Honor Play 60 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन को भी शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल...

Honor Play 60 की संभावित कीमत और कलर ऑप्शन

चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Honor Play 60 को चीन में CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इसके बेस 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,900 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,600 रुपए) हो सकती है। हैंडसेट का मॉडल नंबर NIC-AN00 है। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Honor Play 60 को जियाओशान ग्रीन, मोयन ब्लैक और यूलोंग स्नो (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Honor Play 60 का डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग पर Honor Play 60 के डिजाइन में पैनल के ऊपर बाईं ओर एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक वर्टिकल पिल-शेप्ड आइलैंड के भीतर एक LED फ्लैश यूनिट रखी गई है। फ्लैट डिस्प्ले एक समान, पतले बेजेल्स और टॉप पर एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट के साथ दिखाई देता है।

लिस्टिंग में कहा गया है कि Honor Play 60 में 6.61-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की संभावना है। इसके Android 15-आधारित MagicOS 9 के साथ आने की उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और 15W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

Created On :   29 March 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story