न्यू ईयरबड्स: Honor Earbuds Open AI- सपोर्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor Earbuds Open AI- सपोर्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC)है
  • सराउंड सबवूफर्स का सपोर्ट भी दिया गया है
  • सिंगल चार्ज पर 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने नए TWS ओपन ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ईयरबड्स ओपन (Earbuds Open) दिया गया है, जो कि AI- सपोर्ट फीचर्स से लैस हैं। इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और सराउंड सबवूफर्स का सपोर्ट भी दिया गया है। ईयरबड्स ओपन को लेकर दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor Earbuds Open की कीमत

इस ओपन ईयरबड्स को फिलहाल चुनिंदा यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत EUR 149.90 (लगभग 13,600 रुपए) रखी गई है। ईयरबड्स वर्तमान में Honor Germany ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इसे पोलर ब्लैक और पोलर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Honor Earbuds Open की स्पेसिफिकेशन

इन ईयरबड्स को सिलिकॉन और निकेल-टाइटेनियम मेमोरी मेटल एलॉय तैयार किया गया है। इयरबड्स में 16 मिमी मल्टी-मैग्नेटिक सर्किट ड्राइवर हैं। इनमें सराउंड सबवूफर भी हैं, जो इमर्सिव, लोकल ऑडियो का एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ-साथ क्लियर कॉल के लिए एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट मिलता है।

इनमें पॉप-अप पेयरिंग, ब्लूटूथ 5.2, डुअल कनेक्टिविटी और फाइंड ईयरबड्स फीचर भी मिलता है। इनमें जेस्चर फीचर मिलता है, जिससे वॉल्यूम एडजस्ट करना डबल और ट्रिपल टैप के साथ-साथ स्वाइप अप/डाउन किया जा सकता है। साथ ही मोड बदलने, प्लेबैक कंट्रोल और कॉल का जवाब देने और कट करने के लिए लंबे समय तक प्रेस करना होगा।

सपोर्ट AI फीचर्स में AI प्राइवेसी कॉल शामिल है जो वॉइस लीक को कम करने के लिए रिवर्स साउंड फील्ड एकॉस्टिक सिस्टम का उपयोग करता है। AI ट्रांसलेशन फीचर्स 15 भाषाओं का सपोर्ट करती है और इसमें तीन मोड दिए गए हैं।

ऑनर ईयरबड्स ओपन के बारे में दावा किया जाता है कि यह केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे तक चलता है, जबकि इयरफोन छह घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। प्रत्येक ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी है, जबकि केस में 480mAh की सेल है। इयरबड्स में धूल और छींटे से बचाव के लिए IP54-रेटिंग है।

Created On :   4 March 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story