4G स्मार्टफोन: HMD Key यूनिसोक 9832E चिपसेट और 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

HMD Key यूनिसोक 9832E चिपसेट और 4,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है
  • इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है
  • 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.52 इंच की डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने अपना नया स्मार्टफोन एचएमडी की (HMD Key) लॉन्च कर दिया है। यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है, जो Unisoc 9832E चिपसेट के साथ आता है। यह फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 4,000mAh बैटरी के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं

फोन दो रंगों आइसी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी ने फिलहाल चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

HMD Key की कीमत

इस स्मार्टफोन को यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में GBP 59 (लगभग 6,300 रुपए) की कीमत में पेश किया गया है। इसके उपलब्धता की कोई जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

HMD Key के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 576 x 1,280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 460 निट्स है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस-सपोर्टेड रियर कैमरा सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और पैनोरमा सहित कई इमेजिंग मोड को सपोर्ट करता है।

यह फोन Android 14 Go एडिशन के साथ आता है। हैंडसेट यूजर्स को दो साल के तिमाही सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 2GB रैम के साथ Unisoc 9832E चिपसेट दिया गया है। इसे 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह फोन 2GB तक अतिरिक्त वर्चुअल RAM और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक स्टोरेज एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Created On :   3 Jan 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story